शुक्रवार को सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फ्लिप की पहली सेल आयोजित की गई। यह चुनिंदा रिटेल आउटलेट समेत सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध था। सेल 11 बजे शुरू हुई। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि 1.10 लाख रुपए का यह स्मार्टफोन एक घंटे की भीतर ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इसे फुल पेमेंट लेकर बुक किया जा रहा था
यह मिरर पर्पल, मिरर ब्लैक और मिरर गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। सैमसंग ई-शॉप से बुकिंग करने वाले ग्राहकों को प्रीमियम 'व्हाइट ग्लोव' डिलीवरी मुहैया करा रही है। इसकी डिलीवरी 26 फरवरी से शुरू होगी। यह कंपनी का फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन है। इससे पहले कंपनी 1.60 लाख रुपए का गैलेक्सी फोल्ड भी लॉन्च कर चुकी है, जो किताब की तरह खुलता है।

फ्री मिलेगा वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट
कंपनी इसके साथ एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज दे रही है जिसमें वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 24X7 डेडिकेटेड कॉल सेंटर सपोर्ट, वन ईयर सैमसंग केयर एंड प्रोटेक्शन, डिस्काउंट फीस पर वन टाइम स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन सर्विस फोर इनर और एक्सटर्नल स्क्रीन, 10 शहरों में 12 महीनों तक इंटरेस्ट फ्री ईएमआई और चार महीने के लिए फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर दे रही है। फोन के बॉक्स में AKG हेडफोन मुफ्त मिलेगा।
गैलेक्सी Z फ्लिप स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
पहला फोल्डेबल फोन जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें डायनामिक एमोलेड इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलेगा। यह 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसमें स्टोरेज बढ़ाने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है।
फोन में 3300 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह पावर कोर्ड और वायरलेस दोनों तरह से चार्ज हो सकता है। यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
गैलेक्सी Z फ्लिप फोल्डेबल फोन पहला ऐसा फोल्डेबल फोन है जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट फॉर्म में फोल्डेबल होता है और आसानी से हथेली में समा जाता है।
इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है, जिसमें एक ई-सिम और एक नैनो सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा। फिलहाल ई-सिम सर्विस एयरटेल और जियो नेटवर्क पर अवेलेबल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सिस्टम मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है।